21.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

पुणे के राजीव गांधी प्राणी उद्यान में पांच दिन में 14 हिरणों की मौत, जांच जारी: अधिकारी

Newsपुणे के राजीव गांधी प्राणी उद्यान में पांच दिन में 14 हिरणों की मौत, जांच जारी: अधिकारी

पुणे, 15 जुलाई (भाषा) पुणे के राजीव गांधी प्राणी उद्यान में पिछले चार-पांच दिनों में अज्ञात कारणों से 14 हिरणों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुणे नगर निगम के एक पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अधिकारी हिरणों की मौत के कारण का पता लगाने के लिए उनके चारे से संक्रमण सहित विभिन्न संभावनाओं की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए बताया, ‘‘पिछले चार-पांच दिनों से हर दिन हिरणों की मौत हो रही है। हालांकि, मंगलवार को किसी और हिरण की मौत की खबर नहीं मिली है। अब तक 14 हिरण की मौत हो चुकी है।’’

महाराष्ट्र चिड़ियाघर प्राधिकरण (एमजेडए) के अधिकारियों ने मंगलवार को जांच के लिए यहां का दौरा किया।

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि हिरणों के बाड़ों से नमूने एकत्र कर लिए गए हैं तथा रोग जांच विभाग और एमजेडए द्वारा प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं।

पीएमसी के पशु चिकित्सा अधिकारी घनश्याम पवार ने कहा कि अधिकारी पहले दिन से ही हिरणों की मौत के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

पवार ने कहा, ‘‘विभिन्न विभागों के विभिन्न अधिकारियों ने चिड़ियाघर का दौरा किया है। हिरणों के चारे के नमूनों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इससे कोई संक्रमण तो नहीं फैला है। अगले दो-तीन दिनों में मेडिकल रिपोर्ट आने पर उनकी मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।

भाषा प्रीति माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles