31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

भारत ‘ए’ को यूरोपीय दौरे पर इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा

Newsभारत ‘ए’ को यूरोपीय दौरे पर इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा

एम्सटेलवीन (नीदरलैंड), 15 जुलाई (भाषा) भारत ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम को मंगलवार को यहां एक करीबी मुकाबले में इंग्लैंड से 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह यूरोपीय दौरे पर टीम की लगातार दूसरी हार है।

युवा भारतीय फॉरवर्ड मनजिंदर सिंह और उत्तम सिंह के गोल से भारत ‘ए’ ने यहां के वैगनर स्टेडियम में विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी लेकिन यह टीम को हार से बचाने के लिए काफी नहीं था।

मैच के बाद भारत ‘ए’ के कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘हमने शुरुआत में इस दौरे पर तीन बहुत अच्छी जीत हासिल की थी और अब दो बहुत करीबी हार मिली हैं। हम जानते थे कि जैसे-जैसे दौरा आगे बढ़ेगा हमें कड़ी प्रतिस्पर्धा और मजबूत टीमों का सामना करना पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं और जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं वैसे वैसे सीख रहे हैं। हमारे पास अब भी दो बहुत अच्छी टीमों के खिलाफ तीन मैच बाकी हैं। हम उन मैचों को खेलने के लिए उत्सुक हैं।’’

भारत ‘ए’ टीम बृहस्पतिवार को बेल्जियम के खिलाफ होने वाले मैच के लिए लिए एंटवर्प जाएगी। टीम इसके बाद आइंडहोवन में 18 और 20 जुलाई को नीदरलैंड के खिलाफ अपने आखिरी दो मैच खेलेगी।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

See also  इंदौर में मूंगफली तेल के भाव में कमी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles