26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

जबलपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट: यात्री के बैग से दो कारतूस मिले, गिरफ्तार

Fast Newsजबलपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट: यात्री के बैग से दो कारतूस मिले, गिरफ्तार

जबलपुर, 15 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना हवाई अड्डे पर मंगलवार को बेंगलुरु जा रहे एक यात्री के बैग से दो कारतूस मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खमरिया पुलिस थाने की प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने बताया कि शहडोल जिला निवासी 27 वर्षीय यात्री अतीक अहमद को बेंगलुरु जाने के लिए इंडिगो के विमान में सवार होना था।

उन्होंने बताया कि जबलपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान अहमद के बैग से दो कारतूस मिले जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि यह पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसे कारतूस कैसे मिले और उन्हें साथ लाने के पीछे का मकसद क्या था।

भाषा सं ब्रजेन्द्र सिम्मी

सिम्मी

See also  Melbourne Ranked Fifth Best City in the World for Students - University of Melbourne at the Heart of the City’s Appeal

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles