22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

राजस्थान में मेघ गर्जन: कोटा, उदयपुर और बीकानेर में भारी बारिश के साथ बाढ़ की संभावना

Fast Newsराजस्थान में मेघ गर्जन: कोटा, उदयपुर और बीकानेर में भारी बारिश के साथ बाढ़ की संभावना

जयपुर, 16 जुलाई (भाषा) मौसम विभाग ने राजस्थान के अनेक हिस्सों में बुधवार व बृहस्पतिवार को भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

इसके अनुसार कम दबाव के परिसंचरण तंत्र के असर से बुधवार को कोटा, उदयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 17 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है।

बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे के दौरान राज्य में अनेक जगह मध्यम से भारी बारिश हुई। सर्वाधिक वर्षा श्रीविजयनगर (गंगानगर) में हुई जो 83.0 मिलीमीटर दर्ज की गई।

भाषा पृथ्वी वैभव

वैभव

See also  ईरान, इजराइल में गुरुद्वारे, गुरु ग्रंथ साहिब ‘स्वरूप’ की सुरक्षा सुनिश्चित करे केंद्र : एसजीपीसी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles