28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

सोनभद्र में ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की

Newsसोनभद्र में ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की

सोनभद्र (उप्र), 16 जुलाई (भाषा) सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज इलाके में एक महिला की कथित तौर पर सर्जरी के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने बताया कि मिर्जापुर के मड़िहान निवासी इंदु (34) को मंगलवार सुबह 10 बजे पेट के ट्यूमर को निकालने के लिए छपका गांव स्थित ‘पंचशील मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल’ में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि सर्जरी से पहले की सभी जांचें पूरी करने के बाद शाम करीब चार बजे चिकित्सक इंदु को ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में ले गए।

परिवार ने अपने बयान में आरोप लगाया, ‘‘पूरी शाम अस्पताल के कर्मचारी परिवार को आश्वस्त करते रहे कि सब कुछ ठीक है। हालांकि, रात नौ बजे तक जब इंदु को बाहर नहीं लाया गया तो परिजनों को शक हुआ और वे जबरन ऑपरेशन थिएटर में घुस गए, जहां मरीज मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।’’

इससे आक्रोशित परिवार के सदस्यों ने अस्पताल में कथित तौर पर तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है और अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

उसने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी

See also  सोना बीएल़डब्ल्यू प्रिसिजन की एजीएम आयोजित, संजय कपूर की मां ने जताई थी आपत्ति

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles