27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

छांगुर बाबा मामला: बयान बदलने का दबाव बनाने के लिए तीन लोंगों के खिलाफ मामला दर्ज

Newsछांगुर बाबा मामला: बयान बदलने का दबाव बनाने के लिए तीन लोंगों के खिलाफ मामला दर्ज

बलरामपुर, 16 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर धर्मांतरण मामले में आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ दिये बयान को बदलने के लिए उसपर दबाव बनाने और कथित तौर पर मारपीट करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि छांगुर के पूर्व मुंशी हरजीत की शिकायत पर उतरौला थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि हरजीत ने शिकायत में आरोप लगाया कि सात जुलाई को जब वह दवा लेने गया था तब उतरौला चौराहे के पास रियाज, नवाब और कमालुद्दीन नाम के तीन लोगों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की और लखनऊ में तीन जुलाई को छांगुर बाबा के खिलाफ दिए बयान को बदलने के लिए दबाव बनाया।

पुलिस के मुताबिक, हरजीत ने यह भी आरोप लगाया कि छांगुर के खिलाफ बयान नहीं बदलने पर इन तीनों आरोपियों ने उसे जान से मारने दी।

पुलिस ने हरजीत की शिकायत पर रियाज, नवाब और कमालुद्दीन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बलरामपुर जिले में धर्मांतरण के आरोपों से घिरे छांगुर बाबा और उसके एक सहयोगी को आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था।

छांगुर बाबा पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। एटीएस इससे पूर्व छांगुर के बेटे और नवीन रोहर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

एटीएस ने इस मामले में कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें छांगुर बाबा, नीतू रोहरा, नीतू के पति नवीन रोहरा सहित चार लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जानी है।

See also  Country Delight Launches High Protein Cow Milk with 2X (30g) Protein — A Game-Changer in India’s Protein Revolution

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles