27.1 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

उत्तरा प्रदेश: कैराना की सांसद इकरा हसन ने कांवड़ियों को भोजन परोसा

Newsउत्तरा प्रदेश: कैराना की सांसद इकरा हसन ने कांवड़ियों को भोजन परोसा

सहारनपुर (उप्र), 16 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कैराना की सांसद इकरा हसन ने तीन कांवड़ शिविरों में श्रद्धालुओं को भोजन परोसा और इसे गर्व का क्षण बताया।

समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन मंगलवार शाम कांवड़ियों के लिए स्थापित तीन शिविरों- शिव सेवा कांवड़ संघ शिविर, श्री कैलाश धाम शिव कांवड़ सेवा शिविर और श्री शिव ओम समिति कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचीं और श्रद्धालुओं को भोजन परोसा।

हसन ने कहा, ‘‘इस सेवा का हिस्सा बनकर मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। मुझे यहां धार्मिक कार्य ही नहीं, बल्कि मानवता की झलक देखने को मिली जोकि भारत की सच्ची ताकत है।’’

उन्होंने कहा, “यह गर्व का क्षण है कि एक मुस्लिम महिला सांसद शिव भक्तों की सेवा कर सकती है। यह महज एक देश नहीं, बल्कि मूल्यों और संस्कृति की भूमि है।”

पहली बार लोकसभा सदस्य बनीं हसन ने विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े पुरुषों और महिलाओं की निस्वार्थ सेवा की भी प्रशंसा की और इसे सामाजिक एकता का प्रतीक बताया।

उन्होंने कहा, “यहां बिना भेदभाव के जिस तरह से सेवाएं दी जा रही हैं, उससे आज की राजनीति को सीख लेनी चाहिए।”

शिविरों में आयोजकों ने सांसद का स्वागत किया। सांसद ने आयोजकों को धन्यवाद दिया और शिविर संचालन के लिए उनकी सराहना की।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी

See also  Automation Expo 2025: Your Direct Path to Industrial Transformation & Personal Growth

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles