नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) खराब मौसम के कारण बुधवार अपराह्न दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो और एअर इंडिया की दो-दो उड़ानों को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया, जबकि एअर इंडिया की एक उड़ान को अमृतसर की ओर मोड़ दिया गया।
एअर इंडिया ने अपराह्न 1.44 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि तेज हवा और बारिश से दिल्ली में उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है।
विमानन कंपनी इंडिगो ने अपराह्न 2.17 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान है, और हालांकि अभी हमारा परिचालन निर्धारित समय पर चल रहा है, लेकिन बाद में विमान सेवा में मौसम संबंधी देरी की आशंका है।’’
राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और यहां से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन होता है।
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत