27.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

देश में साधारण बीमा प्रीमियम जून में 5.2 प्रतिशत बढ़ाः रिपोर्ट

Newsदेश में साधारण बीमा प्रीमियम जून में 5.2 प्रतिशत बढ़ाः रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) देश में साधारण बीमा उद्योग का प्रीमियम जून माह में सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत बढ़कर कुल 23,422.5 करोड़ रुपये हो गया। बुधवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

केयरएज रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नियम में बदलाव होने से साधारण बीमा की वृद्धि की रफ्तार थोड़ी सुस्त पड़ी है। जून, 2024 में साधारण बीमा का प्रीमियम 8.4 प्रतिशत बढ़ा था।

रिपोर्ट कहती है, ‘‘नियम में बदलाव ने उद्योग के प्रदर्शन को प्रभावित किया है। इस वजह से स्वास्थ्य बीमा वृद्धि इकाई अंक में रही जबकि यात्री वाहन खंड में धीमी वृद्धि हुई है। हालांकि, व्यावसायिक बीमा के नवीनीकरण ने इसे कुछ हद तक संतुलित किया है।’’

प्रीमियम वृद्धि में कमी के बावजूद वित्त वर्ष 2024-25 में साधारण बीमा प्रीमियम तीन लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया।

रिपोर्ट कहती है कि ऐसा मददगार नियमों, बीमा प्रौद्योगिकी को अपनाने की तेज रफ्तार, डिजिटलीकरण में तेजी और बढ़ते मध्यम वर्ग के कारण संभव हुआ।

इसके अलावा, सरकार का ‘बीमा तिकड़ी’ का प्रयास भी साधारण बीमा क्षेत्र में वृद्धि को गति देने के लिए तैयार है। साथ ही, मुख्य तौर पर स्वास्थ्य बीमा करने वाली कंपनियों से खुदरा स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखने की उम्मीद है।

केयरएज रेटिंग्स के निदेशक प्रियेश रूपारेलिया ने कहा, ‘‘वाहन बीमा की दिशा वाहन बिक्री और तीसरे पक्ष के शुल्क में आगामी संशोधनों पर बारीकी से निर्भर करेगी। प्रस्तावित समग्र लाइसेंस प्रणाली आने से मध्यम अवधि में प्रतिस्पर्धी परिदृश्य को नया आकार मिल सकता है।’’

See also  slice launches flagship credit card and India's first UPI-Powered Bank Branch

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles