26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

सरकार किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

Newsसरकार किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि ‘धन-धान्य कृषि योजना’ से पिछड़े जिलों में कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 100 जिलों में कृषि क्षेत्र के प्रोत्साहन के लिए सालाना 24,000 करोड़ रुपये के आवंटन वाली ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ को बुधवार को मंजूरी दी। छह साल तक चलने वाली इस योजना से करीब 1.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।

मंत्रिमंडल ने एक अन्य फैसले में हरित ऊर्जा की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी की निवेश सीमा बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपये कर दी। साथ ही सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की एक अन्य कंपनी एनएलसीआईएल को नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की अनुमति दे दी।

मोदी ने कहा कि यह नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को मजबूत करने के भारत के प्रयासों को बढ़ावा देगा।

भाषा शफीक रंजन

रंजन

See also  ऑस्कर : भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए फिल्मों का चयन 15 अगस्त से 10 सितंबर के बीच होगा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles