27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

पंजाब में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 24 लोगों की मौत

Newsपंजाब में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 24 लोगों की मौत

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 16 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए। इस सत्र में पाकिस्तान में मरने वालों की कुल संख्या 140 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि लाहौर और पंजाब के कई अन्य जिलों में रातभर रुक-रुक कर बारिश होती रही और यह सिलसिला बृहस्पतिवार तक जारी रहने का अनुमान है।

पंजाब की आपात सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘लाहौर में रात में आये तूफान के कारण छत गिरने की तीन घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें शहर के थोकर नियाज बेग इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्य भी शामिल हैं।’’

उन्होंने बताया कि फैसलाबाद में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पाकपट्टन में एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई।

शेखपुरा, भक्कर, बहावलनगर और शाहकोट में छत गिरने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ओकारा में दो किशोरों की मौत हो गई।

इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बारिश से संबंधित नुकसान पर नजर रखते हुए कहा कि 26 जून से अब तक ऐसी घटनाओं में कुल 116 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में 26 जून को मानसून की पहली बारिश हुई थी।

एनडीएमए के अनुसार, 116 मौतों में से 44 लोगों की मौत पंजाब में, 37 खैबर पख्तूनख्वा (केपी), 18 सिंध, 16 बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एक व्यक्ति की मौत हुई।

See also  भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.24 अरब डॉलर घटकर 691.49 अरब डॉलर पर

इस बीच, पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने बारिश से संबंधित घटनाओं में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को बचाव एवं राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया।

भाषा देवेंद्र रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles