26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती मजबूती के बाद बिकवाली, सेंसेक्स 71 अंक टूटा

Fast Newsघरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती मजबूती के बाद बिकवाली, सेंसेक्स 71 अंक टूटा

मुंबई, 17 जुलाई (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी ने बृहस्पतिवार को मजबूती के साथ शुरुआत की, लेकिन बाद में इनमें बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 119.05 अंक चढ़कर 82,753.53 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 18.7 अंक की बढ़त के साथ 25,230.75 अंक पर रहा। बाद में बीएसई सेंसेक्स 71.51 अंक की गिरावट के साथ 82,554.47 अंक पर और निफ्टी 30.30 अंक फिसलकर 25,182.55 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सन फार्मा, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, एनटीपीसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर लाभ में रहे।

टेक महिंद्रा के शेयर में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। आईसीआईसीआई बैंक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), भारतीय स्टेट बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर भी नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा।

अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,858.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा निहारिका

निहारिका

See also  मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक: ‘आप’ ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का मुद्दा उठाया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles