27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

ओडिशा : रायगड़ रेलवे स्टेशन यार्ड में दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत, दो अन्य घायल

Newsओडिशा : रायगड़ रेलवे स्टेशन यार्ड में दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत, दो अन्य घायल

भुवनेश्वर, 17 जुलाई (भाषा) ओडिशा के रायगड़ रेलवे स्टेशन यार्ड में बृहस्पतिवार को एक ट्रॉली का छाता एक मालगाड़ी में उलझ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पूर्व तट रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘‘एक अनुबंधित कर्मचारी मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। एक अन्य श्रमिक और एक ट्रॉलीमैन को मामूली चोटें आईं। उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।’’

यह दुर्घटना सुबह उस समय हुई जब धकेलने वाली ट्रॉली का छाता एक चलती मालगाड़ी के डिब्बे में उलझ गया।

एक अधिकारी ने बताया कि ट्रॉली यार्ड में लाइन संख्या चार और पांच के बीच खड़ी थी और वह किसी भी पटरी पर नहीं थी। उसका छाता बगल में पटरी से गुजर रही मालगाड़ी के डिब्बे में उलझ गया।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और ठेकेदार द्वारा उचित मुआवजा दिया जा रहा है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

See also  राजस्थान के जयपुर में दंपति ने आत्महत्या की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles