28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

शुल्क, अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता के बावजूद अमेरिका में जून में खुदरा बिक्री 0.6 प्रतिशत बढ़ी

Newsशुल्क, अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता के बावजूद अमेरिका में जून में खुदरा बिक्री 0.6 प्रतिशत बढ़ी

वाशिंगटन, 17 जुलाई (एपी) शुल्क और अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता के बावजूद जून में अमेरिकी उपभोक्ताओं का खर्च बढ़ा है।

वाणिज्य विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि जून माह में खुदरा बिक्री 0.6 प्रतिशत बढ़ी है। इससे पिछले महीने इसमें 0.9 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

वहीं अप्रैल में भी खुदरा बिक्री में 0.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी। ऐसा वाहन बिक्री में भारी गिरावट के कारण हुआ था, क्योंकि मार्च में अमेरिकियों ने आयातित कारों और कलपुर्जों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 25 प्रतिशत शुल्क से बचने के लिए कारों की खरीद बढ़ा दी थी।

सभी क्षेत्रों में व्यापक मजबूती देखी गई। कपड़ों और सहायक उपकरणों की बिक्री में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों की बिक्री में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। रेस्तरां में खर्च में 0.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं की बिक्री में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वाहन और वाहन कलपुर्जा की बिक्री में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि रही।

इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण खुदरा विक्रेता तथा डिपार्टमेंटल स्टोर जैसे कुछ कमजोर क्षेत्र भी थे। दोनों में बिक्री में गिरावट आई।

एपी अनुराग अजय

अजय

See also  काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम की फिल्म ‘सरजमीन’ का प्रीमियर हॉटस्टार पर 25 जुलाई को

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles