27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मकाऊ को हराया, रोहित ने 50 मीटर बटरफ्लाई का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

Newsभारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मकाऊ को हराया, रोहित ने 50 मीटर बटरफ्लाई का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बृहस्पतिवार को जर्मनी के राइन-रूहर में चल रहे विश्व विश्वविद्यालय खेलों के पहले दिन मिश्रित टीम स्पर्धा में मकाऊ को 5-0 से हरा दिया जबकि युवा तैराक रोहित बेनेडिक्टॉन ने पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में सात साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने ग्रुप एफ के अपने पहले मैच में मकाऊ को करारी शिकस्त दी जिसमें सनीथ दयानंद और सतीश कुमार करुणाकरण की पुरुष युगल जोड़ी ने ची चोन पुई और कोक वेंग विंग को सीधे गेम में हराया।

महिला एकल खिलाड़ी देविका सिहाग ने ची वा पुई को जबकि सनीथ ने वापसी करते हुए फेई लोंग को 2-0 से हराया।

तस्नीम मीर और वर्षिनी विश्वनाथ की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने सैम किओ इयोंग और वाई केई वांग की जोड़ी को जबकि करुणाकरण और वैष्णवी खड़केकर की मिश्रित टीम ने कोक वेंग वोंग और ची वा पुई को हरा दिया।

ग्रप एफ की तीसरी टीम हांगकांग चीन है।

दिन का मुख्य आकर्षण युवा तैराक रोहित रहे जिन्होंने 24:00 सेकेंड के समय के साथ वीरधवल खाड़े का सात साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया और 12वें स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। खाड़े ने 2018 में 24:09 सेकेंड का समय निकाला था।

पिछले महीने भुवनेश्वर में राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में रोहित ने 52.57 सेकेंड का समय लेकर 100 मीटर बटरफ्लाई में स्वर्ण पदक जीता था और खाड़े के 52.79 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

19 वर्षीय रोहित पहले दिन अगले दौर में आगे बढ़ने वाले एकमात्र भारतीय तैराक थे।

See also  स्वतंत्रता दिवस पर मांस की दुकानें बंद रखने के कल्याण नगर निकाय के आदेश पर विवाद

पुरुषों की सेबर तलवारबाजी में अभय शिंदे नॉकआउट दौर में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय थे लेकिन राउंड ऑफ 64 में उन्हें स्पेनिश प्रतिद्वंद्वी से 13-15 से हार का सामना करना पड़ा।

महिलाओं की एपी स्पर्धा में मितवा चौधरी राउंड ऑफ 32 में जर्मनी की एलेक्जेंड्रा जिटेल से 11-15 से हार गईं।

महिला वॉलीबॉल टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनके अगले दौर में पहुंचने की संभावना कम हो गई। उसे पोलैंड से 15-25, 13-25, 15-25 से हार मिली।

ताइक्वांडो मिश्रित जोड़ी पूमसे स्पर्धा में यश मलिंडा और रितु यादव की भारतीय जोड़ी राउंड ऑफ 16 में चीन से हार गई।

टेनिस कोर्ट पर निराशा देखने को मिली जिसमें कबीर हंस पुरुष एकल के शुरूआती दौर के मैच में उज्बेकिस्तान के मक्सिम शिन से 2-6, 6-4, 4-6 से हार गए जबकि शशांक माचेरला को स्विट्जरलैंड के लुका स्टेहेली से 0-6, 1-6 से पराजय मिली।

महिला टेबल टेनिस टीम ग्रुप पांच में रोमानिया से भिड़ेगी जबकि पुरुष टीम ग्रुप तीन के पहले मैच में जापान के सामने होगी ।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles