ठाणे, 17 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे पश्चिम में स्थित सात मंजिला एक रिहाइशी इमारत के फ्लैट का स्लैब बृहस्पतिवार शाम नीचे स्थित फ्लैट में गिर गया। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि यह घटना रात सात बजकर 45 मिनट पर उठलसर नाका स्थित अनीकेत सोसाइटी में हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘छठी मंजिल स्थित फ्लैट संख्या 601 का स्लैब नीचे स्थित पांचवीं मंजिल के फ्लैट संख्या 501 में गिर गया। यह सात मंजिला इमारत लगभग 23 वर्ष पुरानी है और इसमें कुल 17 कमरे हैं। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन छठी मंजिल का स्लैब अब बेहद कमजोर स्थिति में है।’’
तड़वी ने बताया, ‘‘चौथी, पांचवीं, छठी और सातवीं मंजिल के आठ कमरों को सील कर दिया गया है और इमारत में रहने वाले कुल 19 लोग अपने परिजनों के यहां चले गए हैं। पुरानी इमारतों का नियमित संरचनात्मक ऑडिट आवश्यक है ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। निवासियों को अपनी इमारतों में किसी भी तरह की संरचनात्मक कमजोरी की जानकारी तत्काल टीएमसी को देनी चाहिए।’’
भाषा राखी देवेंद्र
देवेंद्र