26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, दहशत में छात्र और अभिभावक

Newsदिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, दहशत में छात्र और अभिभावक

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) दिल्ली के कई स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं जिसके बाद छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई।

दिल्ली पुलिस और विभिन्न प्राधिकारियों ने तलाशी और निकासी अभियान शुरू कर दिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों को बम रखे होने की धमकियां मिली हैं। इस हफ्ते यह चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।

पुलिस तथा अग्निशमन विभाग के कर्मी विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर स्कूलों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। इनके साथ बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते भी हैं।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है और उन्होंने इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘आज 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है! सोचिए बच्चे, अभिभावक और शिक्षक किस स्थिति से गुजर रहे होंगे।’’

आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा दिल्ली में शासन के सभी चार इंजनों को नियंत्रित करती है और फिर भी हमारे बच्चों को कोई सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं है! यह हैरान करने वाला है।’’

अब तक द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल, रोहिणी में गुरु नानक पब्लिक सॉवरेन स्कूल, द्वारका में जीडी गोयनका स्कूल, द्वारका इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार में रिचमंड स्कूल और रोहिणी सेक्टर 3 में अभिनव पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।

कई सुरक्षा एजेंसियों ने बृहस्पतिवार को किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की जांच के लिए 10 स्थानों पर मॉक ड्रिल की थी।

See also  प्रयागराज में उपद्रव करने के आरोप में 50 लोग गिरफ्तार

भाषा शोभना वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles