27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

चीन के विश्वविद्यालय ने विदेशी व्यक्ति से संबंध होने के आरोप में छात्रा को निष्कासित किया

Newsचीन के विश्वविद्यालय ने विदेशी व्यक्ति से संबंध होने के आरोप में छात्रा को निष्कासित किया

बीजिंग, 18 जुलाई (एपी) चीन के एक विश्वविद्यालय ने विदेशी व्यक्ति से “अनुचित बातचीत” के आरोप में एक छात्रा को यह कहते हुए निष्कासित कर दिया कि इससे राष्ट्रीय गरिमा को नुकसान पहुंचा है।

पिछले सप्ताह जारी एक बयान में डेलियन पॉलीटेक्नीक विश्वविद्यालय ने कहा कि छात्रा को 60 दिन के लिए निष्कासित किया गया है।

विश्वविद्यालय ने कहा कि छात्रा ने विश्वविद्यालय के एक नियम का उल्लंघन किया, जिसके अनुसार “विदेशियों के साथ अनुचित बातचीत करने से राष्ट्रीय गरिमा को नुकसान पहुंचता है।”

बयान में कहा गया है, “16 दिसंबर, 2024 को आपके दुर्व्यवहार के कारण भयावह नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।”

हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया है कि ‘दुर्व्यवहार’ क्या था।

चीनी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने आरोपी छात्रा को गेमर डैनिलो टेसलेंको द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो से जोड़ा है, जिसमें टेसलेंको एक होटल के कमरे में एशियाई दिखने वाली एक युवती के साथ अंतरंग अवस्था में दिखाई दे रहा है।

एपी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकता कि वीडियो में दिख रही महिला वही छात्रा है या नहीं।

टेसलेंको ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिये रविवार को पुष्टि की कि उसने शंघाई में मिली एक लड़की के साथ टेलीग्राम पर कुछ वीडियो पोस्ट किए थे, लेकिन बाद में स्थिति की गंभीरता का एहसास होते ही वीडियो हटा दिए।

टेलसेंको ने पोस्ट में कहा, ‘हमारे चेहरे दिखाई दे रहे थे, लेकिन उन वीडियो में अपमानजनक कुछ भी नहीं था।”

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा

See also  Aryann Khokha’s eNalanda & Dronashala: Empowering Underprivileged Children with Confidence, Skills, and Curiosity

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles