नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकियों को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘जंगल राज’ आ गया है और सरकार बच्चों की सुरक्षा में करने में विफल रही है।
इन आरोपों पर भाजपा की ओर से फिलहाल कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दिल्ली के 45 से अधिक स्कूलों को शुक्रवार को इमेल या फोन कॉल के माध्यम से बम की धमकी मिली जिससे छात्रों, उनके अभिभावकों और स्कूल के कर्मियों में दहशत व्याप्त हो गई। एक सप्ताह के भीतर चौथी बार स्कूलों में बम की धमकी मिली।
आप की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘यह सिलसिला यूं ही नहीं चल सकता।’
उन्होंने कहा ‘अभिभावक बेहद परेशान हैं। वे अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर काम पर जाते हैं लेकिन उन्हें फोन कर कहा जाता है कि बम की धमकी मिली है और उन्हें तुरंत अपने बच्चों को ले जाना होगा।’
भारद्वाज ने आगे कहा कि सरकार इस स्थिति में खुद को पूरी तरह से असहाय पेश कर रही है जबकि हाल के घटनाक्रम से परिवार सदमे में हैं।
उन्होंने कहा, ‘जब राजनीतिक हितों की बात आती है तो हर एजेंसी चौबीसों घंटे काम करती है लेकिन जब जनकल्याण की बात आती है तो कुछ नहीं किया जाता। हम दिल्ली में ‘जंगल राज’ देख रहे हैं।’’
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भाजपा की आलोचना करते हुए लिखा, ‘‘आज 20 से अधिक स्कूलों को ‘बम की धमकी मिली। ज़रा सोचिए कि बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को किस सदमे से गुज़रना पड़ रहा होगा। दिल्ली में शासन के चारों इंजन भाजपा के हाथों में है और फिर भी हमारे बच्चों को वह सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं है।’’
आज सुबह, दिल्ली पुलिस और त्वरित प्रतिक्रिया दल प्रभावित स्कूलों में पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया।
‘आप’ ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कोई प्रभावी प्रतिक्रिया रणनीति बनाने या जनता का विश्वास जीतने में विफल रही है।
भारद्वाज ने सवाल किया, ‘यह सिर्फ़ क़ानून-व्यवस्था का मामला नहीं है, यह हमारे बच्चों की सुरक्षा का मामला है। सरकार गंभीरता से कार्रवाई करने का क्या लेगी?’
भाषा मनीषा
मनीषा