27.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

शिलांग लाजोंग ने बीरेंद्र थापा को मुख्य कोच नियुक्त किया

Newsशिलांग लाजोंग ने बीरेंद्र थापा को मुख्य कोच नियुक्त किया

शिलांग, 18 जुलाई (भाषा) मेघालय की शिलांग लाजोंग एफसी ने आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के आगामी सत्र से पहले पूर्व खिलाड़ी और लंबे समय से क्लब से जुड़े बीरेंद्र थापा को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है।

कोच बीरू के नाम से लोकप्रिय थापा पिछले दो दशक से भी अधिक समय से फुटबॉल से जुड़े हुए हैं। वह 2001 से इस क्लब के साथ खिलाड़ी, टीम मैनेजर और सहायक कोच सहित विभिन्न भूमिकाओं में जुड़े हुए हैं।

थापा 2001 से 2009 तक क्लब के लिए खेले और वह 2009-10 आई-लीग सत्र के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम का हिस्सा थे।

पेशेवर फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद थापा को टीम मैनेजर और सहायक कोच नियुक्त किया गया। वह 2019 तक इस पद पर रहे।

इसके बाद थापा ने 2020 से 2024 तक मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और श्रीनिधि डेक्कन के साथ सहायक कोच के रूप में कार्य किया। वह पिछले सत्र में फिर से सहायक कोच के रूप में शिलांग की टीम से जुड़ गए थे।

क्लब ने इसके साथ जॉर्ज वैनी लिंगदोह नोंगरांग को नया सहायक कोच नियुक्त करने की भी घोषणा की।

भाषा पंत नमिता

नमिता

See also  कर्नाटक में सिलेंडर फटने से बच्चे की मौत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles