23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

नक्सल-रोधी अभियानों में सीआरपीएफ की प्रतिनियुक्ति के लिए केंद्र को दी जाने वाली राशि माफ हो : सोरेन

Newsनक्सल-रोधी अभियानों में सीआरपीएफ की प्रतिनियुक्ति के लिए केंद्र को दी जाने वाली राशि माफ हो : सोरेन

रांची, 18 जुलाई (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राज्य में नक्सल-रोधी अभियानों में सीआरपीएफ की प्रतिनियुक्ति के लिए झारखंड द्वारा केंद्र को दी जाने वाली 13,300 करोड़ रुपये की राशि को माफ करने की मांग की है।

सोरेन ने कहा कि यदि राज्य को इतनी बड़ी राशि का भुगतान करना पड़ा तो झारखंड की विकास योजनाएं गंभीर रूप से प्रभावित होंगी।

उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘नक्सलवाद को समाप्त करना राज्य और केंद्र सरकार की संयुक्त जिम्मेदारी है… मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि झारखंड में नक्सल-रोधी अभियानों के लिए सीआरपीएफ की प्रतिनियुक्ति के एवज में राज्य सरकार पर बकाया 13,299.69 करोड़ रुपये की राशि को पूरी तरह माफ किया जाए।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के गठन से लेकर अब तक झारखंड नक्सलवाद प्रभावित राज्य रहा है और नक्सल-रोधी अभियानों में 400 से अधिक पुलिसकर्मी मारे गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपेक्षा करता हूं कि केंद्र सरकार सहकारी संघवाद की भावना के तहत सकारात्मक रवैया अपनाते हुए इस राशि को माफ करेगी।’’

भाषा राखी शफीक

शफीक

See also  Shilpa Sharda Is Breaking the Glass Ceiling in Indian Music — With Artists Like Sanju Rathod, Farhan Khan, Cheema Y& others

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles