26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

“हैदराबाद में भारी बारिश का कहर: सड़कों पर जलभराव, नावों से लोगों का रेस्क्यू”

Fast News"हैदराबाद में भारी बारिश का कहर: सड़कों पर जलभराव, नावों से लोगों का रेस्क्यू"

हैदराबाद, 18 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के हैदराबाद में शुक्रवार को भारी बारिश हुई जिससे शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव हो गया।

हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति संरक्षण एजेंसी ने बताया कि उसके कर्मियों ने जलभराव से प्रभावित इलाकों के निवासियों को नावों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

एजेंसी के आयुक्त एवी रंगनाथ ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी), पुलिस, शहर जल बोर्ड, विद्युत विभाग तथा अन्य एजेंसियों और विभागों को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया।

उन्होंने हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति संरक्षण एजेंसी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को बारिश से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए तैयार रहने को कहा।

बारिश के कारण संतोष नगर, मदन्नापेट, सिकंदराबाद तथा शहर के अन्य इलाकों में यातायात बाधित हुआ।

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र

See also  धनखड़ कुछ समय से बीमार थे, हालांकि राज्यसभा में दिखते थे ऊर्जावान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles