21.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

“प्रियंका गांधी का केंद्र पर हमला – ‘ईडी छापे और गिरफ्तारियों से विपक्ष को डराना नामुमकिन'”

News"प्रियंका गांधी का केंद्र पर हमला – 'ईडी छापे और गिरफ्तारियों से विपक्ष को डराना नामुमकिन'"

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को कहा कि ऐसे हथकंडों से सच को दबाना और विपक्ष को डराना नामुमकिन है।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बघेल के साथ मजबूती से खड़ा है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के सारे जंगल अदाणी जी को समर्पित कर दिए हैं। पेसा कानून और एनजीटी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए जंगलों को तबाह किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी विधानसभा में यह मुद्दा उठाने वाले थे। उन्हें रोकने के लिए सुबह-सुबह ईडी ने उनके घर पर छापा मारा और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। ‘

उन्होंने दावा किया कि पिछले 11 वर्षों में देश अच्छी तरह समझ चुका है कि ये जनता की आवाज को कुचलने और विपक्ष को दबाने के तरीके हैं, लेकिन ऐसे हथकंडों से सच को दबाना और विपक्ष को डराना नामुमकिन है।

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बघेल जी के साथ मजबूती से खड़ा है।’

भाषा हक योगेश जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles