25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

रिज क्षेत्र में आवासीय परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई की ‘फर्जी अनुमति’ जारी की गई: दिल्ली वन विभाग

Newsरिज क्षेत्र में आवासीय परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई की ‘फर्जी अनुमति’ जारी की गई: दिल्ली वन विभाग

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) दिल्ली वन विभाग ने उच्चतम न्यायालय को एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि एक आवासीय परियोजना के लिए यहां वसंत कुंज के रिज क्षेत्र में पेड़ों की कटाई के लिए उप वन संरक्षक के नाम का इस्तेमाल कर ‘‘फर्जी अनुमति’’ जारी की गई।

पश्चिमी वन प्रभाग के उप संरक्षक ने पर्यावरण कार्यकर्ता भावरीन कंधारी की याचिका पर एक हलफनामा दायर किया था। याचिका में कहा गया है कि उक्त भूमि शीर्ष अदालत के नौ मई, 1996 के आदेश के तहत संरक्षित है। इसमें कहा गया था कि इस क्षेत्र में पेड़ों की कटाई या किसी भी प्रकार के बदलाव से पहले अदालत की पूर्व अनुमति आवश्यक है।

हलफनामे में कहा गया है, ‘‘यह उल्लेख करना उचित है कि प्रतिवादी के संज्ञान में आया है कि पेड़ों की कटाई के लिए उप वन संरक्षक/वृक्ष अधिकारी (पश्चिमी वन प्रभाग) के कार्यालय के नाम पर फर्जी अनुमति जारी की गई थी। यह राकेश कुमार शर्मा को जारी की गई थी…।’’

इस याचिका में क्षेत्र में परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई और उक्त भूमि को समतल करने को लेकर प्राधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया गया है। इस पर न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अगुवाई वाली पीठ के 21 जुलाई को सुनवाई करने की संभावना है।

वन अधिकारी ने अपने हलफनामे में कहा कि पिछले साल 13 दिसंबर को उन्होंने वसंत कुंज पुलिस थाना प्रभारी को पत्र लिखा था जिसमें इस मामले पर संज्ञान लेने और कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया था।

See also  World Premiere of the 'Quintet of Liangzhu Civilization' Animated Shorts on Liangzhu Day

हलफनामे में बताया गया कि प्राथमिकी के तहत जांच कर रहे वसंत कुंज थाने के सहायक उपनिरीक्षक ने वन अधिकारी को जवाबी पत्र में लिखा कि कथित फर्जी अनुमति अपठनीय है।

अदालत को बताया गया कि पुलिस अधिकारी ने अपने पत्र में यह भी कहा कि विवादित स्थान का पता नहीं लगाया जा सका और पूछताछ के दौरान राकेश कुमार शर्मा ने पेड़ों को काटने/नुकसान पहुंचाने के लिए जाली अनुमति प्राप्त करने के आरोप से इनकार किया।

हलफनामे में कहा गया, ‘‘सहायक उपनिरीक्षक ने मामले को आगे बढ़ाने के लिए जाली अनुमति की मूल प्रति मांगी है, अन्यथा शिकायत बंद कर दी जाएगी। यह उल्लेख करना आवश्यक है कि केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सीईसी) द्वारा भी यही कहा गया… और इसकी सूचना तीन मार्च, 2025 को पहले ही भेजी जा चुकी है।’’

वन अधिकारी ने हलफनामे में कहा कि सहायक उपनिरीक्षक की रिपोर्ट के जवाब में उन्होंने 13 मार्च, 2025 को वसंत कुंज थाना प्रभारी को एक पत्र जारी किया था जिसमें कहा गया कि पहले प्रदान की गई जाली अनुमति/दस्तावेजों की प्रति ही उनके कार्यालय में उपलब्ध एकमात्र प्रति है।

भाषा

सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles