ठाणे, 19 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक जेल से फरार हत्या के एक आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह चोरी की एक मोटरसाइकिल चला रहा था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि गत वर्ष दिसंबर में येरवडा जेल से फरार हुए अनिल मेघदास पटेनिया को खुफिया जानकारी के आधार पर 17 जुलाई को उल्हासनगर कस्बे में पकड़ लिया गया और उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
उन्होंने कहा कि संदिग्ध ने मौके से भाग निकलने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया।
उल्हासनगर के पुलिस उपायुक्त (जोन चतुर्थ) सचिन गोरे ने बताया कि पूछताछ में पटेनिया ने खुलासा किया कि उसे 2016 के हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
गोरे ने कहा, ‘‘उसने हमारी टीम को बताया कि वह पुणे की येरवडा जेल में सजा काट रहा था और जेल से भाग गया था।’’
उन्होंने बताया कि येरवडा पुलिस ने 11 दिसंबर, 2024 को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 262 (कानूनी गिरफ्तारी में बाधा या प्रतिरोध) के तहत मामला दर्ज किया था।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी