28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

मुस्लिम बहुल राज्य बनने की ओर बढ़ रहा है केरल : एसएनडीपी नेता का आरोप

Newsमुस्लिम बहुल राज्य बनने की ओर बढ़ रहा है केरल : एसएनडीपी नेता का आरोप

कोट्टायम (केरल), 19 जुलाई (भाषा) श्री नारायण धर्म परिपालन (एसएनडीपी) योगम के महासचिव वेल्लप्पल्ली नटेसन ने शनिवार को दावा किया कि जल्द ही केरल में मुस्लिम समुदाय बहुसंख्यक हो जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक समुदाय और उनके नेता राज्य प्रशासन में अनुचित हस्तक्षेप कर रहे हैं।

नटेसन ने स्कूल समय बदलाव और ज़ुम्बा नृत्य को लेकर हुए विवादों का हवाला देते हुए यह बात कही।

उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने कुछ समय पहले ही कहा था कि राज्य में वर्ष 2040 तक मुस्लिम बहुलता हो जाएगी, लेकिन उन्हें (नटेसन) लगता है कि यह और पहले हो सकता है।

अपने तर्क का समर्थन करने के लिए, नटेसन ने कुछ हिंदू बहुल और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या के उदाहरण भी दिया।

एसएनडीपी एक संगठन है जो केरल में संख्यात्मक रूप से मजबूत एझावा समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है।

भाषा राखी शफीक

शफीक

See also  उप्र के छह मंडलों में आयुष पद्धति के एक-एक महाविद्यालय की स्थापना होगी : आदित्यनाथ

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles