27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

नेता की हत्या के मामले में भाकपा (माले) के कार्यकर्ता समेत पांच गिरफ्तार

Newsनेता की हत्या के मामले में भाकपा (माले) के कार्यकर्ता समेत पांच गिरफ्तार

हैदराबाद, 19 जुलाई (भाषा) हैदराबाद के मलकपेट में 15 जुलाई को सुबह की सैर पर निकले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता केतवथ चंदू राठौड़ की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माक्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के सदस्य राजेश उर्फ राजन्ना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, राजेश और राठौड़ ने मिलकर हैदराबाद के बाहरी इलाके में गरीबों के लिए करीब 2,000 झोपड़ियां बनाई थीं जिसके बदले राठौड़ ने 1,300 लोगों से एक-एक हजार रुपये वसूले थे। बाद में इस 13 लाख रुपये को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।

इसके अलावा, राठौड़ ने एक बिल्डर से 12 लाख लिए थे, जिसमें राजेश की मदद से बिल्डर को कथित तौर पर माओवादी संपर्कों के जरिए धमकाया गया था। पैसा न मिलने पर राजेश नाराज हो गया था।

पुलिस के अनुसार, राजेश को राठौड़ पर अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने का शक भी था। इसी रंजिश में उसने आंध्र प्रदेश के बदमाशों के जरिये राठौड़ की हत्या करवा दी।

पुलिस ने तकनीकी जांच और फिंगरप्रिंट के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को 18 जुलाई को आंध्र प्रदेश के कावली के पास पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने हत्या और राज्य में चोरी व डकैती में कई मामलों में शामिल होने की बात कबूल की। दो अन्य को उसी दिन तड़के तेलंगाना के वारंगल जिले से गिरफ्तार किया गया था।

भाषा राखी शफीक

शफीक

See also  कर्नाटक में दिल के दौरे से होने वाली मौतों का कोविड के टीके से कोई संबंध नहीं : मंत्री

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles