27.3 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

भारतीय सितारों के बहिष्कार के बाद डब्ल्यूसीएल में भारत . पाकिस्तान मैच रद्द

Newsभारतीय सितारों के बहिष्कार के बाद डब्ल्यूसीएल में भारत . पाकिस्तान मैच रद्द

बर्मिंघम, 20 जुलाई (भाषा) पहलगाम में अप्रैल में हुए आतंकवादी हमले का हवाला देकर शिखर धवन समेत कई भारतीय सितारों के खेलने से इनकार के बाद विश्व लीजैंड्स चैम्पियनशिप (डब्ल्यूसीएल) में भारत और पाकिस्तान के ‘वेटरन’ खिलाड़ियों के बीच रविवार को यहां होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है ।

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इस चैम्पियनशिप के सह मालिक है और इसका दूसरा सत्र 18 जून को एजबेस्टन में शुरू हुआ था। इसका फाइनल मुकाबला दो अगस्त को खेला जाएगा।

विश्व कप विजेता युवराज सिंह इंडिया चैम्पियंस टीम के कप्तान है जिसमें हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और वरुण आरोन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

डब्ल्यूसीएल के आयोजकों ने ‘एक्स’ पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए मैच रद्द करने के फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि इस मुकाबले का उद्देश्य भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से कुछ ‘सुखद यादें’ बनाना था।

बयान में कहा गया, “जब हमें पता चला कि इस वर्ष पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत आ रही है और हाल ही में दोनों देशों के बीच वॉलीबॉल जैसे अन्य खेलों में मुकाबले हो रहे हैं तो हमने भी सोचा कि डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान मैच कराया जाए, जिससे दुनियाभर के प्रशंसकों को कुछ आनंददायक पल मिल सकें। लेकिन लगता है कि इस निर्णय से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।”

बयान में कहा गया,‘‘ इसलिए हमने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने का फैसला किया है। हम उन सभी से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाएं इस फैसले से आहत हुई हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग यह समझेंगे कि हम बस प्रशंसकों के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे।’’

See also  Two Languages, One Fear: 'Vash Level 2' Set for Worldwide Release in Gujarati and Hindi on August 27

पाकिस्तानी टीम में शाहिद अफरीदी कप्तान हैं जबकि यूनिस खान, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, कामरान अकमल भी टीम का हिस्सा हैं ।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज धवन ने एक्स पर बयान जारी करके कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे ।

उन्होंने बयान में कहा ,‘‘ मैं औपचारिक तौर पर दोहराता हूं और इसकी पुष्टि करता हूं कि शिखर धवन डब्ल्यूसीएल में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलेगा । हमने वाट्सअप और फोन पर 11 मई 2025 को अपने फैसले से अवगत करा दिया था ।’’

धवन ने कहा कि उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले और आपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच की भू राजनैतिक स्थिति को देखकर यह फैसला लिया है ।

दोनों देशों के बीच संक्षिप्त सैन्य टकराव पाकिस्तान के संघर्ष विराम के अनुरोध के बाद रूका ।

धवन ने लिखा ,‘‘ मौजूदा भू राजनैतिक स्थिति और भारत तथा पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण धवन और उनकी टीम ने यह फैसला लिया है । हम मामले को समझने और सहयोग करने के लिये लीग का धन्यवाद करते हैं ।’’

राज्यसभा सांसद और महान आफ स्पिनर हरभजन और पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला लिया है लेकिन कोई बयान जारी नहीं किया ।

पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खेलने को राजी होने पर खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हो रही थी ।

भारत ने एजबेस्टन में पहले सत्र में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता था ।

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल संबंध बंद है लेकिन ओलंपिक खेलों और क्रिकेट विश्व कप में उनका सामना होता है ।

See also  भारत से इस्पात, एल्युमीनियम आयात पर शुल्क लगाना रक्षोपाय नहींः अमेरिका

भारत सरकार ने इस साल भारत में होने वाले हॉकी एशिया कप (अगस्त), जूनियर हॉकी विश्व कप (नवंबर दिसंबर), जूनियर निशानेबाजी विश्व कप (सितंबर) और विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (अक्टूबर) में पाकिस्तान की भागीदारी को मंजूरी दे दी है ।

अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी हालांकि इसके मद्देनजर पाकिस्तान को भारत में किसी खेल आयोजन में भाग लेने से रोकना ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन होगा । चार्टर के 44वें नियम में साफ तौर पर लिखा है कि नस्लीय, धार्मिक और राजनीतिक कारणों से खिलाड़यों को भाग लेने से रोका नहीं जा सकता । वीजा देने से इनकार करने पर भारत पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग पड़ने और भविष्य में टूर्नामेंटों की मेजबानी से वंचित रहने का खतरा था ।

इस साल क्रिकेट में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर दुबई में हुए थे । इसके बाद पाकिस्तान इस साल महिला विश्व कप में अपने सारे मैच कोलंबो में खेलेगा जबकि भारत और श्रीलंका सह मेजबान हैं ।

भाषा

मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles