23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

लूट का आरोपी तीन महीने बाद पालघर से गिरफ्तार

Newsलूट का आरोपी तीन महीने बाद पालघर से गिरफ्तार

पालघर, 20 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में तीन महीने पहले एक व्यक्ति का अपहरण कर उसके सोने के आभूषण और कार लूटने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना उपलट-कलबटपाड़ा के पास 20 अप्रैल को हुई। वाड़ा निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति कार से कहीं जा रहे थे।

तलासरी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजय गोराड़ ने बताया कि जैसे ही व्यक्ति ने कुछ समय के लिए अपनी गाड़ी रोकी, तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन्हें घेरा और जबरन उनकी कार में घुसकर गए।

उन्होंने बताया, ‘‘व्यक्ति की सोने की चेन, अंगूठी और नकदी लूट ली गई और बाद में उन्हें भिवंडी के कल्याण बाईपास के पास फेंक दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर उनकी कार लेकर मौके से फरार हो गए।’’

पीड़ित की शिकायत के आधार पर 22 अप्रैल को भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) (डकैती) और 140(3) (हत्या या फिरौती के लिए अपहरण) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने पांच मई को एक आरोपी विशाल दत्तात्रेय तंदले (29) को पुणे के अम्बेगांव से गिरफ्तार किया।

गोराड़ ने कहा, ‘‘हमने उसके पास से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है जिसमें पीड़ित के सोने के आभूषण और कार शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 5,05,360 रुपये है।’’

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को पुणे के अम्बेगांव से एक अन्य आरोपी समीर महादेव जाधव का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

See also  "पटपड़गंज में चाकू की नोंक पर पेस्ट्री दुकान मालिक से लूट, चार गिरफ्तार"

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि जाधव पहले कम से कम 10 अपराधों में शामिल रहा है, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, सशस्त्र डकैती, गंभीर चोटें पहुंचाना और अवैध हथियार रखना शामिल है।

उन्होंने बताया कि तीसरे आरोपी की तलाश अभी जारी है।

भाषा शोभना

शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles