31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली में एक साल में पक्षियों की 221 प्रजातियों का पता लगाया गया

Newsदिल्ली में एक साल में पक्षियों की 221 प्रजातियों का पता लगाया गया

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) ‘दिल्ली बर्ड एटलस’ पहल के शुरुआती एक वर्ष में राष्ट्रीय राजधानी के आर्द्रभूमि, रिज वनों, शहरी क्षेत्र से सटे गांवों और कॉलोनियों में पक्षियों की कुल 221 प्रजातियों के बारे में पता चला है।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह आम लोगों की एक पहल है, जिसमें 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया और 1,150 पक्षियों की सूची तैयार की गई।

‘एटलस’ का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर इस सप्ताह लोधी रोड स्थित ‘वर्ल्ड वाइड फंड’ (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बयान में कहा गया है कि ‘दिल्ली बर्ड एटलस’ टीम ने वन विभाग और अन्य संरक्षण समूहों के सहयोग से इसका नेतृत्व किया। इस परियोजना में पक्षियों का पता लगाने के लिए मौसमी, ग्रिड-आधारित पद्धति का उपयोग किया गया है और वैश्विक ‘ईबर्ड प्लेटफॉर्म’ के माध्यम से पक्षियों का डेटा साझा किया गया है।

मुख्य वन्यजीव वार्डन श्याम सुंदर कांडपाल ने बताया, ‘‘दिल्ली बर्ड एटलस बहुत अच्छा काम कर रहा है और उन्हें हमारा पूरा समर्थन प्राप्त है।’’

दिल्ली के वन संरक्षक जेबेस्टिन ए. ने बताया कि इतने कम समय में 100 प्रतिशत क्षेत्र में कार्य पूरा करना एक सराहनीय प्रयास है। पक्षी-प्रेमी समुदाय की प्रतिबद्धता परिणामों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

भाषा यासिर जोहेब

जोहेब

जोहेब

See also  'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता बताने के लिए दरगाहों-मस्जिदों के बाहर चौपाल लगाएगा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles