24.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

सिएट को चालू वित्त वर्ष में दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद

Newsसिएट को चालू वित्त वर्ष में दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) टायर विनिर्माता कंपनी सिएट लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष (2025-26) में घरेलू पुराने वाहनों में टायर बदलने के खंड (रिप्लेसमेंट), विशेष रूप से ग्रामीण बाजारों से दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्नब बनर्जी ने कहा कि इससे बिक्री बढ़ेगी। हालांकि, वाहन विनिर्माता कंपनियों को सीधी आपूर्ति कम रहने की संभावना है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी अमेरिका में शुल्क की स्थिति पर भी नजर रख रही है, जो एक बड़ा विकासशील बाजार है, लेकिन अभी उसके लिए उतना महत्वपूर्ण नहीं है।

कंपनी ने आगे चलकर देश में अपने विस्तार की दिशा तय करने के लिए अमेरिका पर भी नजर रखी है।

उन्होंने कहा, “हमने पहली तिमाही में दहाई अंक की वृद्धि के साथ शुरुआत की है, जिसे हमने पिछले साल भी बनाए रखा था। उम्मीद है कि अगली दो-तीन तिमाहियों में यह वृद्धि बरकरार रहेगी या इसमें तेजी आएगी।”

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की आमदनी 3,529.4 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही से 10.5 प्रतिशत अधिक है।

वृद्धि के कारकों के बारे में, बनर्जी ने कहा कि ग्रामीण बाजार में दोपहिया वाहन ‘रिप्लेसमेंट’ के सभी खंडों में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, “इसके मामले में, ग्रामीण मांग अच्छी होनी चाहिए क्योंकि मानसून अच्छा रहा है। इसलिए उम्मीद है कि ग्रामीण मांग मजबूत रहेगी। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), खासकर स्कूटर आदि का चलन भी तेज़ी से बढ़ रहा है।”

बनर्जी ने कहा, “यात्री कारों की मांग में कुछ नरमी रहेगी, जो बड़े शहरों पर निर्भर है, लेकिन हम वहां भी छोटे आकार के टायरों से बड़े आकार के टायरों की ओर बड़ा बदलाव देख रहे हैं। मूल्य वृद्धि हो सकती है, मार्जिन वृद्धि हो सकती है। टायरों की संख्या के संदर्भ में, वृद्धि उतनी मजबूत नहीं होगी।”

उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक वाहन खंड में ट्रक और बस रेडियल टायरों का प्रदर्शन अच्छा बना रहेगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles