27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

महाराष्ट्र: मंत्री विधानसभा में फोन पर गेम खेलते दिखे, रोहित पवार ने साधा राकांपा पर निशाना

Newsमहाराष्ट्र: मंत्री विधानसभा में फोन पर गेम खेलते दिखे, रोहित पवार ने साधा राकांपा पर निशाना

नागपुर, 20 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सलाह-मशविरा किए बिना कोई काम नहीं कर सकती।

पवार ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री माणिकराव कोकाटे का एक कथित वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, जिसमें उन्हें राज्य विधानसभा में अपने मोबाइल फोन पर गेम खेलते हुए देखा जा सकता है।

राकांपा (एसपी) के विधायक ने पोस्ट में लिखा, “सत्तारूढ़ राकांपा गुट भाजपा से सलाह-मशविरा किए बिना काम नहीं कर सकता। यही वजह है कि राज्य में कृषि से जुड़े कई मुद्दे लंबित होने और रोजाना आठ किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के बावजूद कृषि मंत्री के पास कोई काम नहीं है और वह रमी खेलने में व्यस्त दिखते हैं।”

बार-बार प्रयास किये जाने के बावजूद राकांपा और मंत्री कोकाटे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

इस बीच, कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने महायुति सरकार पर किसानों के साथ ‘धोखेबाजी’ और ‘विश्वासघात’ करने का आरोप लगाया।

वडेट्टीवार ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में किसान मर रहे हैं और कृषि मंत्री अपने मोबाइल फोन पर गेम खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा, “इस धोखेबाज और विश्वासघाती सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। मैं किसानों से अपील करता हूं कि वे उन्हें सबक सिखाएं।”

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे की मुंबई के एक होटल में मुलाकात की खबरों के बारे में पूछे जाने पर वडेट्टीवार ने कहा कि दोनों अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए होटल में थे और उनकी मुलाकात नहीं हुई।

See also  Cushman & Wakefield India Wins Two Five-Star Awards at the 2025 Asia Pacific Property Awards

उन्होंने कहा, “अगर उनकी मुलाकात भी हुई, तो जरूरी नहीं कि सभी मुलाकातें राजनीतिक हों।”

भाषा जितेंद्र सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles