22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

घायल मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा बीच में छोड़कर भारत लौटीं

Newsघायल मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा बीच में छोड़कर भारत लौटीं

पिथौरागढ़, 20 जुलाई (भाषा) तिब्बत में घोड़े से गिरकर घायल हुईं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा बीच में छोड़कर भारतीय भूभाग में स्थित गुंजी शिविर लौट आयी हैं जहां से सोमवार सुबह उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा के दूसरे दल में शामिल लेखी तिब्बत में दार्चिनी में घोड़े से गिरकर चोटिल हो गयी थीं जिसके बाद उन्हें वहीं से अपनी यात्रा बीच में छोड़कर गुंजी लौटना पड़ा।

पिथौरागढ़ के जिला सूचना अधिकारी संतोष चंद ने कहा, “दार्चिन में घायल श्रद्धालु (लेखी) को चीन के अधिकारियों ने लिपुलेख तक पहुंचाया जहां से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कर्मी उन्हें गुंजी शिविर तक ले आए हैं।”

दार्चिन वह स्थान हैं जहां से कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील की परिक्रमा शुरू होती है।

जिला प्रशासन लेखी को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाने के लिए मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहा था लेकिन ऐसा न होने की स्थिति में अब उन्हें सोमवार सुबह भेजा जाएगा।

धारचूला के उपजिलाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मौसम ठीक न होने के कारण लेखी रात गुंजी में ही बिताएंगी।

उन्होंने बताया, “गुंजी में वह आईटीबीपी के चिकित्सकों की निगरानी में हैं। वह सुबह हेलीकॉप्टर के जरिए गुंजी से रवाना होंगी।”

भाषा सं दीप्ति

नोमान

नोमान

See also  Bound's Publishing Course is building the next generation of creative professionals

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles