27.1 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

संसद के मानसून सत्र से पहले केजरीवाल, संजय सिंह ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात की

Newsसंसद के मानसून सत्र से पहले केजरीवाल, संजय सिंह ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात की

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने संसद के मानसून सत्र से एक दिन पहले रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके आवास पर मुलाकात की।

केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए उनसे मुलाकात की। मैं ईश्वर से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’

उपराष्ट्रपति कार्यालय ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस मुलाकात की पुष्टि की।

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। विपक्षी दलों द्वारा कई प्रमुख मुद्दे उठाए जाने की संभावना है। सरकार ने सदन के सुचारू संचालन के लिए विपक्षी दलों से सहयोग मांगा है।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

See also  Bajaj Finance Launches 'Loan Utsav' with Special Rewards on Business Loan

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles