26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

हेमकुंड साहिब जा रहे अमृतसर के सिख श्रद्धालु की मौत

Newsहेमकुंड साहिब जा रहे अमृतसर के सिख श्रद्धालु की मौत

गोपेश्वर, 20 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के पैदल रास्ते पर रविवार को पंजाब का एक सिख श्रद्धालु पैर फिसलने से खाई में जा गिरा और उसकी मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने यहां बताया कि अमृतसर जिले के काले गांव का रहने वाला गुरप्रीत सिंह (18) 90 सदस्यीय जत्थे के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिंह गुरुद्वारे जाने वाला मुख्य पैदल मार्ग छोड़कर पुराने व क्षतिग्रस्त रास्ते पर चला गया जहां उसका पैर फिसल गया और वह 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। यह पैदल मार्ग पहले से ही सुरक्षा कारणों के चलते बंद है।

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल समेत अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंची तथा बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर शव को खाई से बाहर निकाला।

भाषा सं दीप्ति नोमान

नोमान

See also  बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ की नौ जुलाई की हड़ताल में शामिल होने की घोषणा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles