23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

‘इंडिया’ गुट संसद सत्र के दौरान पहलगाम हमले पर बयान देने के लिए प्रधानमंत्री पर दबाव बनाएगा: डी राजा

News‘इंडिया’ गुट संसद सत्र के दौरान पहलगाम हमले पर बयान देने के लिए प्रधानमंत्री पर दबाव बनाएगा: डी राजा

पटना, 20 जुलाई (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) महासचिव डी. राजा ने रविवार को कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने आगामी संसद सत्र के दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर बयान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दबाव बनाने का फैसला किया है।

विपक्षी गठबंधन की बैठक के एक दिन बाद ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में राजा ने कहा कि एक और मुद्दा जिस पर सत्तारूढ़ सरकार को घेरा जाएगा, वह है बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)।

उन्होंने कहा, ‘‘कल ‘इंडिया’ गुट की बैठक में, हमने पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर सरकार को घेरने का फैसला किया था, जिसने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। हम प्रधानमंत्री को कल से शुरू हो रहे सत्र के दौरान संसद में बयान देने के लिए मजबूर करेंगे।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘एक और मुद्दा जिसे हम संसद के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से उठाएंगे, वह है एसआईआर, जो एक खतरनाक कदम है जिससे बिहार में कई मतदाताओं, खासकर दलितों और आदिवासियों के नाम सूची से कटने का खतरा है।’’

राजा ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव, परिसीमन और जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली जैसे कई अन्य मुद्दे हैं, जिन पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

बिहार में हाल ही में हुई हिंसक अपराधों की घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि, ’’ लोगों के लिए ‘डबल इंजन’ वाली सरकार दोहरी आपदा साबित हुई है। बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में नफरत, ध्रुवीकरण और एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की राजनीति के कारण अराजकता व्याप्त है, जिसका इस्तेमाल भाजपा-आरएसएस गठबंधन करता है।’’

See also  Merck Foundation Provides Training for Journalists from 35 Countries During the 7th Edition of Merck Foundation First Ladies Initiative - MFFLI Summit

भाकपा नेता पार्टी की राज्य परिषद की बैठक के समापन अवसर पर उसमें भाग लेने के लिए पटना में थे।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles