27.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

झारखंड के चाईबासा में रिकवरी एजेंट की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Newsझारखंड के चाईबासा में रिकवरी एजेंट की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

चाईबासा, 20 जुलाई (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट की हत्या के मामले में दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सुमित सिंह यादव (35) की 13 जुलाई की रात चाईबासा के सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निमडीह में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पांच लोगों की पहचान की गई।

छापेमारी के बाद, अभिजीत अधिकारी (28) और सौरव राज उर्फ विक्टर (20) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस का दावा है कि दोनों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

पुलिस ने बताया कि अभिजीत की खून से सनी शर्ट भी बरामद की गई है।

अन्य तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

भाषा राखी नरेश

नरेश

See also  'Harmony in Diversity: Promoting Cultural Exchange Through Music'

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles