22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

पंचायत समितियां कांग्रेस को मजबूत करेंगी, नए नेता तैयार होंगे: सिरिवेला

Newsपंचायत समितियां कांग्रेस को मजबूत करेंगी, नए नेता तैयार होंगे: सिरिवेला

चाईबासा, 20 जुलाई (भाषा) कांग्रेस नेता सिरिवेला प्रसाद ने रविवार को कहा कि पार्टी ने पंचायत स्तर पर समितियां बनाने का जो फैसला लिया है, उससे न केवल संगठन मजबूत होगा बल्कि नये नेता भी तैयार होंगे।

झारखंड में कांग्रेस के सह-प्रभारी प्रसाद ने कहा कि पार्टी राज्य की सभी 4,402 पंचायतों में समितियां गठित करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘एक पंचायत समिति में एक अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष सहित 12 सदस्य होंगे। राज्य भर की पंचायत समितियों में लगभग 55,000 लोग शामिल होंगे। ये लोग भविष्य के नेता बनेंगे।’’

वह चाईबासा में पार्टी के ‘संगठन सृजन’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसके तहत ग्राम पंचायत कांग्रेस समिति के लिए एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ नेताओं, जिला अध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों, प्रखंड अध्यक्षों, प्रखंड पर्यवेक्षकों और मंडल अध्यक्षों ने भाग लिया।

प्रसाद ने कहा कि पार्टी ने झारखंड के लिए एक मोबाइल ऐप भी तैयार किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐप संवाद का माध्यम है, जहां लोगों के मुद्दे उठाए जा सकते हैं और यह जाना जा सकता है कि पार्टी कैसे काम कर रही है और सुझाव भी दिए जा सकते हैं।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जिला, प्रखंड और मंडल अध्यक्षों से 15 अगस्त को अपने-अपने क्षेत्रों में तिरंगा फहराने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि प्रखंड समितियां गठित कर दी गई हैं तथा पंचायत समितियों के गठन के बाद मंडल समितियां गठित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि पंचायत समितियों के गठन की प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी।

See also  “निकाय चुनाव से पहले राकांपा को मज़बूत करने मैदान में उतरेंगे अजित पवार — मानसून सत्र के बाद राज्यव्यापी दौरे की घोषणा”

भाषा प्रीति संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles