26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

फिडे महिला विश्व कप: सोंग से ड्रॉ खेलकर हम्पी सेमीफाइनल में

Newsफिडे महिला विश्व कप: सोंग से ड्रॉ खेलकर हम्पी सेमीफाइनल में

बातुमी (जॉर्जिया), 20 जुलाई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने रविवार को यहां चीन की अंतरराष्ट्रीय मास्टर युक्सिन सोंग को चित करके फिडे महिला शतरंज विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सफेद मोहरों से पहला गेम जीतने के बाद हम्पी अंतिम चार में पहुंचने से केवल एक ड्रॉ दूर थीं और उन्होंने चीनी खिलाड़ी के खिलाफ दूसरे गेम में कड़े मुकाबले में ड्रॉ के बाद यह उपलब्धि हासिल की।

चौथा स्थान पक्का होने के साथ हम्पी को शीर्ष तीन में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे जिससे उन्हें अगले महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह भी मिल जाएगी जिसके लिए यहां से शीर्ष तीन खिलाड़ी क्वालीफाई करेंगी।

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी हरिका और हमवतन अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा जिसका मतलब है कि दोनों सोमवार को होने वाले टाई-ब्रेक में भिड़ेंगी।

ग्रैंडमास्टर आर वैशाली पूर्व विश्व महिला चैंपियन चीन की झोंगयी टैन के खिलाफ हार गईं जबकि उन्होंने पहला गेम ड्रॉ खेला था।

टैन के अलावा चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त टिंगजी लेई भी जॉर्जिया की नाना द्जाग्निद्जे को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गईं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

See also  पीजीआईएमईआर के चिकित्सकों ने भारत की पहली रोबोट की सहायता वाली वासोवासोस्टॉमी प्रक्रिया की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles