22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

हसन-सोलापुर एक्सप्रेस के एक डिब्बे से धुआं निकलने से अफरा-तफरी

Newsहसन-सोलापुर एक्सप्रेस के एक डिब्बे से धुआं निकलने से अफरा-तफरी

कलबुर्गी (कर्नाटक), 21 जुलाई (भाषा) कलबुर्गी जिले में हसन-सोलापुर एक्सप्रेस के एक डिब्बे से सोमवार सुबह धुआं निकलने के कारण उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब पौने छह बजे जिले के मरुदुर गांव के पास उस समय हुई जब ट्रेन संख्या 11312 सोलापुर जा रही थी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण चौथे कोच के ‘ब्रेक बाइंडिंग’ से धुआं निकलता देखा गया।

मरुदुर में रेलवे कर्मचारियों ने धुआं उठता देख तुरंत ट्रेन रोकने का ‘सिग्नल’ दिया।

ट्रेन के रुकते ही यात्री अपना सामान लेकर जल्दी से बाहर निकल गए। हालांकि, रेलवेकर्मियों ने तकनीकी खामी को तुरंत दूर किया।

अधिकारियों ने खराबी का कारण जानने के लिए तकनीकी निरीक्षण शुरू कर दिया है।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी

See also  "नीलांबुर में कांग्रेस नेताओं की गाड़ी की जांच पर सियासी तकरार, परम्बिल बोले– हुआ अपमान"

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles