23.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

एएआईबी पूरी तरह निष्पक्ष है, विमान हादसे की नियम आधारित जांच कर रहा : नायडू

Newsएएआईबी पूरी तरह निष्पक्ष है, विमान हादसे की नियम आधारित जांच कर रहा : नायडू

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (संसद) नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि अहमदाबाद में पिछले महीने हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच कर रहा विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) पूरी तरह निष्पक्ष एजेंसी है, जो तय नियमों के तहत विस्तृत और ठोस जांच कर रहा है।

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान नायडू ने कहा, ‘‘हम सच्चाई के साथ खड़े होना चाहते हैं, किसी और चीज के साथ नहीं… हम जानना चाहते हैं कि एयर इंडिया विमान हादसे में वास्तव में क्या हुआ और यह केवल एएआईबी की अंतिम जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगा।’’

एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था, जो उड़ान भरने के तुरंत बाद एक इमारत से टकरा गया। इस हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 19 लोग ज़मीन पर मौजूद थे। विमान में सवार 242 यात्रियों में से केवल एक जीवित बचा।

उच्च सदन में पूरक प्रश्नों के जवाब में मंत्री ने यह भी बताया कि विमान के ब्लैक बॉक्स से डेटा निकालने में एएआईबी को सफलता मिली है।

नायडू ने कहा, ‘‘एएआईबी नियम-आधारित, स्पष्ट और पूरी तरह निष्पक्ष प्रक्रिया का पालन कर रहा है।’’

उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को एएआईबी ने हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की। उनके अनुसार, 17 जुलाई को ब्यूरो ने कहा कि अभी कोई ‘‘अंतिम निष्कर्ष’’ निकालना जल्दबाज़ी होगी, क्योंकि जांच जारी है।

नायडू के मुताबिक, एएआईबी ने सभी से अपील की है कि वे जांच पूरी होने से पहले पूर्वाग्रहपूर्ण धारणा न बनाएं।

See also  Ahmedabad to the World: Udgamverse to Launch India's first OSSD Global High School Program Rosedale International Education of Canada is the partner

भाषा मनीषा माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles