26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

हम 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को निरुद्ध केंद्र भेजेंगे: अभिषेक बनर्जी

Newsहम 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को निरुद्ध केंद्र भेजेंगे: अभिषेक बनर्जी

कोलकाता, 21 जुलाई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उसे ‘बांग्ला-विरोधी’ पार्टी करार दिया और आरोप लगाया कि पार्टी बंगालियों को निरुद्ध केंद्र में भेजना चाहती है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को चुनावी तौर पर ‘‘निरुद्ध केंद्र’’ में भेज दिया जाएगा और राज्य से उसका सफाया हो जाएगा।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा बंगालियों को निरुद्ध केंद्र में ले जाना चाहती है। मैं उन्हें साफ-साफ बता देना चाहता हूं कि 2026 के चुनाव के बाद हम आपको ही निरुद्ध केंद्र में भेज देंगे।’’

भाजपा को ‘‘बांग्ला-विरोधी पार्टी’’ (बंगाल विरोधी पार्टी) बताते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार बंगालियों को उनकी मातृभाषा बोलने के कारण निशाना बनाती रही है।

उन्होंने पूछा, ‘‘हम बांग्ला भाषा बोलते हैं, सिर्फ इसलिए हमें निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के बांग्ला भाषा पर लगातार हमलों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती? यह उनका असली रंग दिखाता है।’’

बनर्जी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद मौजूदा सत्र के दौरान संसद में बांग्ला में बोलेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा हमें रोकने की कोशिश करे। जरूरत पड़ी तो हम इस सत्र के दौरान संसद के अंदर बांग्ला भाषा बोलेंगे और देखेंगे कि क्या वे हमारी आवाज दबाने की हिम्मत करते हैं।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

See also  खबर कर्नाटक भाजपा निष्कासन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles