26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते समय एअर इंडिया का विमान ‍फिसल कर रनवे के बाहर निकला

Newsमुंबई हवाई अड्डे पर उतरते समय एअर इंडिया का विमान ‍फिसल कर रनवे के बाहर निकला

मुंबई, 21 जुलाई (भाषा) कोच्चि से आया एअर इंडिया का एक विमान शहर के हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच उतरते समय फिसल गया और रनवे से बाहर निकल गया जिसके बाद सोमवार सुबह एक रनवे पर परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

मुंबई हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा, ‘हवाई अड्डे के प्राथमिक रनवे – 09/27 को मामूली क्षति की सूचना मिली है। परिचालन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, द्वितीयक रनवे 14/32 को सक्रिय कर दिया गया है।’

सूत्रों के अनुसार, इस घटना के कारण विमान के तीन टायर फट गए और इंजन को भी नुकसान पहुंचा। सूत्र ने बताया, ‘कीचड़ में धंसने के बाद इंजन में ढेर सारी मिट्टी चली गई।’

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कोच्चि से मुंबई आई उड़ान संख्या एआई2744 के हवाई अड्डे पर उतरते समय भारी बारिश हुई, जिसके कारण विमान हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रनवे के बाहर निकल गया।

उन्होंने एक बयान में कहा कि विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य उससे उतर गए। उनके मुताबिक, विमान को जांच के लिए रोक लिया गया है।

एक सूत्र ने बताया कि हवाई अड्डे के एक रनवे पर परिचालन इस घटना के बाद बंद कर दिया गया था, लेकिन इसे फिर से शुरू कर दिया गया।

मुंबई हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि विमान सुबह 9.27 बजे रनवे से बाहर निकल गया और हवाई अड्डे की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को तुरंत स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय कर दिया गया।

See also  बिड़ला एस्टेट्स ने मुंबई, पुणे में दो परियोजनाओं के लिए आईएफसी से 420 करोड़ रुपये जुटाए

शहर में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है और इसमें दो रनवे हैं।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles