नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) डोडला डेयरी लिमिटेड का जून में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा तीन प्रतिशत घटकर 62.87 करोड़ रुपये रह गया है।
एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 65.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
हालांकि, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी कुल आय बढ़कर 1,023.78 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 918.53 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी का व्यय एक साल पहले के 825.73 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 942.80 करोड़ रुपये हो गया।
हैदराबाद स्थित डोडला डेयरी दूध और दुग्ध उत्पादों की खरीद, प्रसंस्करण और बिक्री करती है। कंपनी पांच राज्यों से दूध खरीदती है और उसके उत्पाद 13 राज्यों में उपलब्ध हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय