27.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों की हत्या के प्रयास के लिए पत्नी समेत तीन लोग गिरफ्तार

Newsपति समेत ससुराल पक्ष के लोगों की हत्या के प्रयास के लिए पत्नी समेत तीन लोग गिरफ्तार

कौशांबी, 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों की हत्या के इरादे से आटे में कथित तौर पर सल्फास मिलाने के लिए एक महिला, उसके पिता और भाई के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र के मलकिया गांव निवासी बृजेश कुमार ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उसकी पत्नी मालती देवी ने खाना बनाते समय उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की नीयत से आटे में सल्फास मिलाया था।

अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि आटे से बदबू आने पर जब बृजेश ने अपनी पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि वह उससे और उसके परिवार से छुटकारा पाना चाहती है।

उन्होंने बताया कि आरोपी मालती देवी ने अपने पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगी के कहने पर यह साजिश रची थी।

सिंह ने बताया कि बृजेश कुमार की शिकायत पर मालती देवी, उसके पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगबली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109/ 61(2) (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में मालती देवी ने आटे में जहर मिलाने की बात कबूल कर ली।

पुलिस के मुताबिक, जहर मिले आटे को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

See also  Unistring Tech Solutions Receives FTCCI Excellence Award in Aerospace & Defence

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles