27.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते पर 24 जुलाई को हस्ताक्षर, प्रधानमंत्री मोदी के साथ गोयल भी होंगे

Newsभारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते पर 24 जुलाई को हस्ताक्षर, प्रधानमंत्री मोदी के साथ गोयल भी होंगे

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर 24 जुलाई को लंदन में हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी होंगे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दोनों देशों ने छह मई को व्यापार समझौते के लिए बातचीत पूरी होने की घोषणा की थी।

इस व्यापार समझौते में चमड़ा, जूते और कपड़ा जैसे श्रम-प्रधान उत्पादों के निर्यात पर कर हटाने का प्रस्ताव है। साथ ही ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों के आयात को सस्ता किया जाएगा। उम्मीद है कि इस समझौते से 2030 तक दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार दोगुना होकर 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार से ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। उनकी यात्रा का मकसद व्यापार, निवेश और रक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।

अधिकारी ने बताया कि वाणिज्य मंत्री इस यात्रा में प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे।

मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद, इसे लागू करने से पहले ब्रिटिश संसद और भारत में केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी लेनी होगी। समझौते पर हस्ताक्षर के बाद इसे लागू होने में लगभग एक साल लगेगा।

दुनिया की पांचवीं और छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं ने तीन साल तक रुक-रुक कर चली बातचीत के बाद यह सौदा पूरा किया है।

गोयल ने हाल में कहा था कि एफटीए दोनों देशों की कंपनियों के लिए स्थिरता और भरोसा लाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और ब्रिटेन अधिक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला लाने, एक-दूसरे के साथ काम करने, एक-दूसरे के पूरक बनने और दोनों देशों में मूल्य और लाभ जोड़ने के लिए नवोन्मेष में भागीदार बन सकते हैं।’’

See also  PAR 3 MASTERS – India’s First-Ever Pitch & Putt Golf Tournament Tour Concludes First Leg with a Spectacular Finale at The Chandigarh Golf Club

भाषा अजय पाण्डेय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles