26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

कांग्रेस ने अच्युतानंदन के निधन पर शोक व्यक्त किया

Newsकांग्रेस ने अच्युतानंदन के निधन पर शोक व्यक्त किया

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता वीएस अच्युतानंदन के निधन पर शोक व्यक्त किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें गरीबों और वंचितों का मसीहा बताया, जिन्होंने साहसिक फैसलों के जरिये सिद्धांतवादी राजनीति के मूल्यों को कायम रखा।

भारत के सबसे सम्मानित कम्युनिस्ट नेताओं में से एक और केरल के राजनीतिक इतिहास में अहम शख्सियत अच्युतानंदन का सोमवार को 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खागे ने कहा कि विचाराधारा को अलग रख दें, तो अच्युतानंदन की अपने सिद्धांतों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता ने उन्हें लोकतंत्र के योद्धा के रूप में सम्मान दिलाया। खरगे ने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और साथी कॉमरेड के साथ हैं।’

वहीं, राहुल ने कहा कि न्याय और लोकतंत्र के लिए निरंतर आवाज़ उठाने वाले अच्युतानंदन के निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘गरीबों और हाशिये पर पड़े लोगों की आवाज के रूप में उन्होंने साहसिक निर्णयों के माध्यम से सिद्धांतवादी राजनीति के मूल्यों को कायम रखा – विशेष रूप से पर्यावरण और लोक कल्याण के मुद्दों पर।’

राहुल ने कहा, ‘उनके परिवार, साथियों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के परिवार और उनके जीवन और कार्यों से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’

उन्होंने कहा, ‘केरल और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को कई वर्षों तक याद रखा जाएगा।’

भाषा आशीष पारुल

पारुल

See also  360 ONE Wealth Strengthens Its Wealth Leadership by Appointing Rajesh Nambiar as Co-Head of Business, Client Relations

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles