23.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

“गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड: मुख्य आरोपी तौसीफ तीन दिन की पुलिस रिमांड पर”

Fast News"गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड: मुख्य आरोपी तौसीफ तीन दिन की पुलिस रिमांड पर"

पटना, 21 जुलाई (भाषा) पटना की एक अदालत ने यहां के एक निजी अस्पताल में पिछले सप्ताह गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को सोमवार को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया।

अदालत ने तौसीफ के साथ कोलकाता में गिरफ्तार कए गए तीन सह-आरोपियों को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया था।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से यहां लाया गया था। उन्हें यहां सक्षम अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तौसीफ को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया और तीन अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तौसीफ को जेल भेज दिया गया है, जहां से उसे मंगलवार को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड में लिया जाएगा।’

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

See also  Celebrating Bengal’s Business Trailblazers: A Night of Recognition and Prestige

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles