27.2 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

मिजोरम में हाईवे की बदहाली से जमीं पर जाम, ट्रक फंसे, जरूरी सप्लाई ठप

Newsमिजोरम में हाईवे की बदहाली से जमीं पर जाम, ट्रक फंसे, जरूरी सप्लाई ठप

आइजोल, 22 जुलाई (भाषा) मिजोरम के नागरिक समाज संगठनों और परिवहन संघों ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) को पत्र लिखकर राज्य में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एनएच-6/306 के बेहद जर्जर हिस्सों की तुरंत मरम्मत करने का आग्रह किया है।

एनएच-306 असम के सिलचर शहर के जरिए राज्य को बाकी देश से जोड़ता है।

इसका एक हिस्सा एनएच-6 के रूप में चिन्हित किया गया है।

नागरिक समाज संगठनों और वाणिज्यिक वाहन संचालकों के समूह मिजोरम संयुक्त नागरिक समाज (जेसीएसएम) ने कहा कि सैरांग-कोंपुई खंड में गहरे गड्ढे और कीचड़ के कारण यह राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों के लिए चलने लायक नहीं रह गया है।

जेसीएसएम ने कहा कि समूह के प्रतिनिधि शनिवार को बेहद जर्जर हिस्सों का दौरा करने गए थे, जहां उन्हें कई वाहन पलटे हुए और फंसे हुए मिले।

जेसीएसएम ने पत्र में कहा कि मरम्मत के लिए पर्याप्त प्रयास बिल्कुल भी नहीं किए गए थे, और साइट पर केवल तीन खुदाई करने वाले मशीनें, एक जेसीबी मशीन और पांच श्रमिक ही मौजूद थे।

पत्र में यह भी बताया गया कि सैकड़ों ट्रक चालक कई दिनों से बिना खाना, सफाई की सुविधाएं या चिकित्सा सहायता के फंसे हुए हैं, और नजदीकी गांवों के निवासी दैनिक आवश्यकताओं, स्वास्थ्य सेवाओं और बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं।

समूहों ने एनएचआईडीसीएल से आग्रह किया कि वह कम से कम छह महत्वपूर्ण खंडों की तुरंत मरम्मत शुरू करें, ताकि आवश्यक सामानों को परिवहन करने वाले वाहनों के लिए सड़क सुगम हो सके।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles