25.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

उत्तर प्रदेश के चंदौली में जिम संचालक पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

Newsउत्तर प्रदेश के चंदौली में जिम संचालक पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

चंदौली (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) चंदौली जिले में हथियारबंद बदमाशों ने एक जिम संचालक पर कथित रूप से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद मंगलवार सुबह एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उसने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात मुगलसराय थाना क्षेत्र के धरना गांव के पास की है जहां कुछ बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद यादव (40) पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी।

मृतक के भाई नीरज यादव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके भाई सोमवार रात अपने जिम में गए थे तभी गांव के ही निवासी कल्लू यादव, रामलखन, अमर यादव, बाबू यादव और काजू यादव सहित आठ युवक पांच मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे।

तहरीर के मुताबिक कल्लू यादव और उसके साथियों ने अरविंद पर गोलियां बरसा दीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अरविंद के सिर, गर्दन और कंधे में कुल पांच गोलियां लगीं।

उसने बताया कि बदमाशों ने अरविंद की कार पर भी कई राउंड गोलीबारी कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आठ नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी गगनराज सिंह ने बताया, ‘‘जांच में यह पता चला है कि अरविंद पूर्व में इन्हीं बदमाशों के साथ जमीन का कारोबार करता था। बाद में इन अपराधियों के एक मामले में जेल जाने के बाद अरविंद ने इनका साथ छोड़ दिया। जेल से छूटकर ये बदमाश अरविंद पर रुपयों के लिए दबाव बना रहे थे।’’

See also  महाराष्ट्र कैबिनेट ने दिव्या देशमुख को विश्व कप जीतने पर बधाई दी

उन्होंने बताया कि नामजद आरोपियों में से एक को पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया, हालांकि पुलिस ने आरोपी की पहचान जारी नहीं की है।

भाषा सं सलीम खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles